Thursday, 25 January 2018

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ


दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।


ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।


भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।


तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।


वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।


आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हॅपी रिपब्लिक डे 2018


आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे ||


ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ||


वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें....


भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम ||
भारत माता की जय, वन्दे मातरम्....


ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ||


इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ ||
यह हिन्द जय भारत....


आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है…
26 जनवरी 2018 मुबारक....


भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||


ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं |
गणतंत्र दिवस की बधाई....


चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....


आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....


इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ
यह हिन्द जय भारत


भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ....


असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए
गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं....

Sunday, 21 January 2018

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


 सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


 सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको ​हर ​दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


पीले पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।


लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।



उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।


सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!


इससे पहले की शाम हो जाये,
मेरा Sms ओरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको बसंत पंचमी की खूब शुभ कामनाएं..!!



माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल..!


जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी

साहस शील ह्रदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोमर कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे..
!!...Happy Basant Panchami...!!

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल..!

May the occasion of Basant Panchami,
Bring the wealth of knowledge to You,
May You be blessed by Goddess Saraswati
& All Your Wishes Come True....

May goddess Saraswati fill your life
With health, wealth and freedom.
May this Saraswati Poojan bring
Everything festive just for you.....

Wednesday, 17 January 2018

Good Morning Status

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल
       मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही 
       मेसेज का इंतजार कर रहा है ।।

“ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने 
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!”

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Have a beautiful day

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं;
!!सुप्रभात!!

न मंदिर न भगवान; न पूजा न स्नान;
सुबह उठते ही पहला काम;
एक SMS तुम्हारे नाम।
सुप्रभात।

अर्ज किया है…
चाय के कप से उठते धुए में
तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…

“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish”
“आ जाती है”
“Have A Nice Day”

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ 
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
Good Morning....

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो;
कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो;
100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो;
बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो।
सुप्रभात!

सुबह’ के “फूल खिल” गए;
‘पंछी’ अपने ‘सफ़र’ पे ‘उड़’ गए;
‘सूरज’ आते ही ‘तारे’ भी ‘छुप’ गए;
क्या आप अपनी “मीठी नींद” से “उठ गए?”
सुप्रभात!

बड़े अरमान से बनवाया है;
इसे रोशनी से सजाया है;
बहुत दूर से मंगवाया है;
ज़रा खिड़की खोल के देखो
आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है।
सुप्रभात!

दांतों को बराबर घिस डालने का;
मोती के माफ़िक चमका डालने का;
हाथ में एक कप चाय लेने का;
और सभी दोस्तों को बोल डालने का।
“सुबह हो गई मामू!”
बोले तो – गुड वाली मोर्निंग।

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा … 
सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. 
खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. 
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा 
“सुप्रभात “

आँखें खोलो भगवन का नाम लो… 
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… 
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो… 
और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो 
“सुप्रभात “

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे.. 
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें… 
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें 
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें… 
“सुप्रभात “

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Have a beautiful day....

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई … 
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.. 
आँखों ने महसूस किया उस हवा को … 
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई .. 
“सुप्रभात “

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं.. 
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं… 
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार… 
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं .. 
“सुप्रभात “

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं… 
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं… 
मुबारक हो आपको नयी सुबह ….. 
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं … 
“सुप्रभात “

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं;
सुप्रभात!

दिन की किरण नई शान बनके आये, 
सुबह का हर एक पल एक पैगाम ले के आये, 
सदा बनी रहे आपके चेहरे पे हँसी, 
हर दिन नया सा सलाम ले के आये....

हर सुबह की नई किरण जिंदगी दे आपको,
 दिन का हर पल ख़ुशी दे आपको, 
जहाँ गम की हवा कभी आ भी ना सके, 
खुदा ऐसी प्यारी सी जन्नत दे आपको....
Have A Nice Day

गर्म चाय आपके Bed पे है, 
न्यूजपेपर आपके Door पे है, 
सूरज की किरणें आपके Head पे है, 
अब तो उठो Good Morning का SMS Wait पे है....

अपने दिल में प्यारा सा अरमान रखना, 
जिन्दगी की भीड़ में अपनी पहचान रखना, 
प्यारे नही लगते जब आप उदास होते हो, 
ये होठों पे सदा प्यारी मुस्कान बनाये रखना....

एक महकते एहसास के साथ, 
एक नये विश्वास के साथ, 
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ, 
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ....
Have A Beautiful Day

बादल के बिना कभी बरसात नही होती, 
सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती, 
हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि, 
आपको SMS किये बिना दिन की शुरुआत नही होती....

कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया, 
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया, 
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा, 
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा....

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, 
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, 
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो 
आपका ये प्यारा सा सवेरा....

ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है, 
ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं, 
उठकर देखो हसीन नज़रों को जरा, 
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है....

*उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,*
*लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,*
*जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह* 
*और सम्मान की भावना हो॥*
।। *सुप्रभात* ।।

पानी कि बूँदें
फूलों को भीगा रही हे,
ठंडी लहेरे एक ताजगी
जगा रही हे. 
हो जाओ आप भी इसमे सामिल,
एक प्यारी सी सुबह
आप को जगा रही हे.
सुप्रभात… आप का दिन शुभ हो….

लबों पे मुस्कान,
आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाये
आपके लिए इतनी खुशियाँ,
जिनके ढलने की
कोई शाम ना हो.
सुप्रभात….आप का दिन शुभ हो…………

सुबह’ के “फूल खिल” गए;
‘पंछी’ अपने ‘सफ़र’ पे ‘उड़’ गए;
‘सूरज’ आते ही ‘तारे’ भी ‘छुप’ गए;
क्या आप अपनी “मीठी नींद” से “उठ गए?”
सुप्रभात!

चमकती किरणें और महकते फूल,
 दोस्ती के वादे और दोस्ती के उसूल, 
प्यारी हवाओं से आती खुशबू की धूल, 
अपनी मीठी सी मुस्कुराहट से कीजिये, 
हमारा गुड मोर्निंग कबूल.....

बीत गई तारों वाली वो सुन्दर रात, 
याद आ गई फिर वही प्यारी सी एक बात, 
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे, 
इसलिये मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत.....

चाय के कप से निकलते हुये धुयें में, 
आपकी तस्वीर नजर आती है, 
आपके ख्यालों में 
खो कर हमेशा मेरी चाय ठंडी हो जाती है....

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है 
आंख खुलते ही आपकी याद होती है 
खुशियो के फूल हो 
आपके आँचल मे ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है . 
“सुप्रभात"

उठ के देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी हैं 
ठंडी और मौसम भी हैं 
प्यारा सो गया चाँद और
 चुप गया हर एक सितारा कबूल हो आप को, 
सलामे सुबह हमारा “
शुभ दिन “

अज़ीज़ भी वो हैं ,
 नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं 
उनके आशीर्वाद से हैं 
चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं 
“शुभ दिन “

आपकी आँखों को जगा दिया हमने, 
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, 
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
 आज आपसे पहले आपको याद किया हमने....

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि .. 
“ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? 
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से 
दुरी का एहसास देती है”