Wednesday, 17 January 2018

Good Morning Status

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल
       मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही 
       मेसेज का इंतजार कर रहा है ।।

“ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने 
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!”

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Have a beautiful day

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं;
!!सुप्रभात!!

न मंदिर न भगवान; न पूजा न स्नान;
सुबह उठते ही पहला काम;
एक SMS तुम्हारे नाम।
सुप्रभात।

अर्ज किया है…
चाय के कप से उठते धुए में
तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…

“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish”
“आ जाती है”
“Have A Nice Day”

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ 
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
Good Morning....

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो;
कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो;
100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो;
बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो।
सुप्रभात!

सुबह’ के “फूल खिल” गए;
‘पंछी’ अपने ‘सफ़र’ पे ‘उड़’ गए;
‘सूरज’ आते ही ‘तारे’ भी ‘छुप’ गए;
क्या आप अपनी “मीठी नींद” से “उठ गए?”
सुप्रभात!

बड़े अरमान से बनवाया है;
इसे रोशनी से सजाया है;
बहुत दूर से मंगवाया है;
ज़रा खिड़की खोल के देखो
आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है।
सुप्रभात!

दांतों को बराबर घिस डालने का;
मोती के माफ़िक चमका डालने का;
हाथ में एक कप चाय लेने का;
और सभी दोस्तों को बोल डालने का।
“सुबह हो गई मामू!”
बोले तो – गुड वाली मोर्निंग।

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा … 
सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. 
खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. 
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा 
“सुप्रभात “

आँखें खोलो भगवन का नाम लो… 
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… 
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो… 
और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो 
“सुप्रभात “

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे.. 
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें… 
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें 
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें… 
“सुप्रभात “

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Have a beautiful day....

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई … 
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.. 
आँखों ने महसूस किया उस हवा को … 
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई .. 
“सुप्रभात “

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं.. 
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं… 
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार… 
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं .. 
“सुप्रभात “

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं… 
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं… 
मुबारक हो आपको नयी सुबह ….. 
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं … 
“सुप्रभात “

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं;
सुप्रभात!

दिन की किरण नई शान बनके आये, 
सुबह का हर एक पल एक पैगाम ले के आये, 
सदा बनी रहे आपके चेहरे पे हँसी, 
हर दिन नया सा सलाम ले के आये....

हर सुबह की नई किरण जिंदगी दे आपको,
 दिन का हर पल ख़ुशी दे आपको, 
जहाँ गम की हवा कभी आ भी ना सके, 
खुदा ऐसी प्यारी सी जन्नत दे आपको....
Have A Nice Day

गर्म चाय आपके Bed पे है, 
न्यूजपेपर आपके Door पे है, 
सूरज की किरणें आपके Head पे है, 
अब तो उठो Good Morning का SMS Wait पे है....

अपने दिल में प्यारा सा अरमान रखना, 
जिन्दगी की भीड़ में अपनी पहचान रखना, 
प्यारे नही लगते जब आप उदास होते हो, 
ये होठों पे सदा प्यारी मुस्कान बनाये रखना....

एक महकते एहसास के साथ, 
एक नये विश्वास के साथ, 
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ, 
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ....
Have A Beautiful Day

बादल के बिना कभी बरसात नही होती, 
सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती, 
हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि, 
आपको SMS किये बिना दिन की शुरुआत नही होती....

कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया, 
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया, 
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा, 
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा....

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, 
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, 
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो 
आपका ये प्यारा सा सवेरा....

ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है, 
ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं, 
उठकर देखो हसीन नज़रों को जरा, 
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है....

*उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,*
*लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,*
*जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह* 
*और सम्मान की भावना हो॥*
।। *सुप्रभात* ।।

पानी कि बूँदें
फूलों को भीगा रही हे,
ठंडी लहेरे एक ताजगी
जगा रही हे. 
हो जाओ आप भी इसमे सामिल,
एक प्यारी सी सुबह
आप को जगा रही हे.
सुप्रभात… आप का दिन शुभ हो….

लबों पे मुस्कान,
आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाये
आपके लिए इतनी खुशियाँ,
जिनके ढलने की
कोई शाम ना हो.
सुप्रभात….आप का दिन शुभ हो…………

सुबह’ के “फूल खिल” गए;
‘पंछी’ अपने ‘सफ़र’ पे ‘उड़’ गए;
‘सूरज’ आते ही ‘तारे’ भी ‘छुप’ गए;
क्या आप अपनी “मीठी नींद” से “उठ गए?”
सुप्रभात!

चमकती किरणें और महकते फूल,
 दोस्ती के वादे और दोस्ती के उसूल, 
प्यारी हवाओं से आती खुशबू की धूल, 
अपनी मीठी सी मुस्कुराहट से कीजिये, 
हमारा गुड मोर्निंग कबूल.....

बीत गई तारों वाली वो सुन्दर रात, 
याद आ गई फिर वही प्यारी सी एक बात, 
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे, 
इसलिये मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत.....

चाय के कप से निकलते हुये धुयें में, 
आपकी तस्वीर नजर आती है, 
आपके ख्यालों में 
खो कर हमेशा मेरी चाय ठंडी हो जाती है....

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है 
आंख खुलते ही आपकी याद होती है 
खुशियो के फूल हो 
आपके आँचल मे ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है . 
“सुप्रभात"

उठ के देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी हैं 
ठंडी और मौसम भी हैं 
प्यारा सो गया चाँद और
 चुप गया हर एक सितारा कबूल हो आप को, 
सलामे सुबह हमारा “
शुभ दिन “

अज़ीज़ भी वो हैं ,
 नसीब भी वो हैं दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं 
उनके आशीर्वाद से हैं 
चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं 
“शुभ दिन “

आपकी आँखों को जगा दिया हमने, 
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, 
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
 आज आपसे पहले आपको याद किया हमने....

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि .. 
“ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? 
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से 
दुरी का एहसास देती है” 


No comments:

Post a Comment